- चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न
- ० षष्टमी को होगा जस गायक दुकालू यादव का जस जगराता कार्यक्रम
राजनांदगांव(BTI)- शहर के वार्ड नंबर 1 बाबुटोला में स्थित शक्तिधाम महाकाली मंदिर में आगामी चैत्र नवरात्रि कि तैयारी को लेकर मंदिर समिति के मुखिया हरीश यादव एवं समिति के अध्यक्ष अखिलेश बंजारा व अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों कि उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ज्योति कलश प्रज्जवलन के साथ ही नवरात्रि को विशेष रूप से मनाने एवं आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
ज्ञात हो कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर शहर के सभी मंदिरों माता देवालयों में बैठक आयोजित किया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 1 बाबुटोला स्थित प्रसिद्ध शक्तिधाम महाकाली मंदिर में भी नवरात्रि को लेकर बैठक आयोजित कि गयी। बैठक में नवरात्रि के पावन अवसर पर मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित करने के साथ दस महाविद्या महायज्ञ का आयोजन करने पर सहमति बनी, इसके साथ ही नवरात्रि के षष्टमी को जस गायक दुकालू यादव का जस जगराता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
विदित हो कि शक्तिधाम महाकाली मंदिर प्रत्येक नवरात्रि में विशेष यज्ञ एवं भव्य आयोजन व अपने जनसेवा कार्यों के लिए जनमानस में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी हैं। शहर सहित जिले व सुदूर गाँव से भी लोग दर्शानार्थ मंदिर पहुँच रहे हैं।