Published on: April 12, 2025
By: [BTI]
Location: Raipur, India

एशिया की विख्यात व छत्तीसगढ़ की शान इस्पात नगरी भिलाई में आज वीरों के वीर महावीर हनुमान जयंती उपरांत आधुनिक भारत के शक्तिमान राणा सांगा जो राजपूतों की आन व शान माने जाते है के वंशज हजारों की संख्या में जमा हो रहे हैं। अभी हाल ही में राजपूतों की आन बान व शान के प्रतीक राणा सांगा के विरुद्ध देश में चली विपरीत टिप्पणी पर इसमें निंदा प्रस्ताव भी पारित हो सकता है। हांलांकि अभी तक ऐसी कुछ भी सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली है।
आज यहां छत्तीसगढ़ राजपूत समाज का 61वां महाधिवेशन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के राजपूत समाज के प्रबुद्धज़न, युवागण भाग लेने के लिए भारी संख्या में जमा हुए नजर आ रहे हैं।
इसी प्रकार इस सम्मेलन में महिलाओं की भी बढ़-चढ़कर उपस्थिति नजर आ रही है।
इस महाअधिवेशन में 12 एवं 13 अप्रैल को चौहान इंपिरियल होटल एवं रिजॉर्ट दुर्ग बायपास रोड भिलाई में लगभग 10000 से भी ज्यादा राजपूत शामिल होने जा रहे हैं और समाचार लिखे जाने तक यह सिलसिला जारी था।
इस दिन इस महाधिवेशन में 13 केंद्रीय पदाधिकारियों का चयन भी होगा। उप समिति राजनांदगांव के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय ने बताया कि महाधिवेशन के पहले दिन 12 अप्रैल को आज सुबह 8:00 बजे ज्योति कलश का स्वागत किया गया। महाराणा प्रताप साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका शौर्य 2025 का विमोचन किया जाएगा। वार्षिक प्रतिवेदन के बाद खुला मंच होगा ,शाम 4:00 बजे अतिथियों का स्वागत होगा, शाम 5:30 बजे अधिवेशन स्थल से शोभा यात्रा निकलेगी जो नगर भवन के पश्चात अधिवेशन स्थल पर समाप्त होगी।
रात 9:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा अधिवेशन के दूसरे दिन 13 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। सुबह 9:00 बजे महिलाओं एवं युवतियों के लिए रंगीली, मेहंदी सजाओ, आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता होगी। इसके बाद
11 से दोपहर 2:00 बजे के बीच बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता होगी, दोपहर 3:00 बजे से युवक – युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है वहीं शाम 4:00 बजे करियर गाइडेंस का कार्यक्रम होगा तथा 5:00 बजे पुरस्कार वितरण और 6:00 बजे ध्वज अवरोहण होगा।
सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक केंद्रीय प्राधिकारों के लिए मतदान कराया जाएगा रात 8:00 बजे मतदान की परिणामों की घोषणा की जाएगी।
राजनांदगांव जिला उप समिति के पूर्व उपाध्यक्ष वतन सिंह राजपूत ने बताया कि समाज का यह महाधिवेशन प्रत्येक ३ वर्ष में होता है और इसमें सामाजिक चुनाव के साथ साथ केन्द्रीय प्रतिनिधियों का भी चयन किया जाता है। उन्होने बताया कि महाधिवेशन में प्रदेश के पू्र्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह का भी आशीर्वचन सुनने मिलेगा तथा उनकी गरिमामई उपस्थिति हमेशा प्रत्येक आयोजन में रहती है जिससे समाज में एक नई उर्जा का संचरण होता है।