राजनांदगांव (BTI)– जिला साक्षरता प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित उल्लास अभियान की महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने की, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली महापरीक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संध्या ज्ञान आकलन परीक्षा तथा उन्मुखीकरण प्रक्रिया पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) श्रीमती रश्मि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 मार्च 2025 (रविवार) को यह महापरीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी समय परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी।
जिले में इस परीक्षा के सुचारु आयोजन हेतु 717 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है। संकुल प्रभारियों को परीक्षा सामग्री के सुगम वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण पहल की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एवं सहायक शिक्षा अधिकारी (ABO) के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस महत्त्वपूर्ण अभियान से जिले में साक्षरता दर को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद की जा रही है।