मोहला (BTI)- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने शिक्षा विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मोहला-मानपुर-अं. चौकी द्वारा शासकीय सेवा के दौरान दिवंगत हुए दो शासकीय सेवकों के पात्र आश्रित सदस्यों को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार श्रीमती साधना लोनारे, पति स्व. श्री घनश्याम लोनारे को शासकीय हाई स्कूल, नवागांव, विकासखंड मानपुर में भृत्य के पद पर पदस्थ किया गया। इसी प्रकार श्रीमती आशा लहरे, पति स्व. श्री राहुल लहरे को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, विचारपुर, विकासखंड अं.चौकी में भृत्य के पद पर पदस्थ किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री भारती चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Popular Categories