राजनांदगांव (BTI) -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिक परिषद डोंगरगढ़ तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर में सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में संलन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत प्रथम चक्र में 1 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दल क्रमांक 1 से 71 तक के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव तथा दल क्रमांक 72 से 155 तक व रिजर्व का प्रशिक्षण पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में रखा गया है। इसी तरह द्वितीय चक्र प्रशिक्षण में 6 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दल क्रमांक 1 से 90 तक के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 का तथा दोपहर 2 बजे से दल क्रमांक 91 से 155 तक व रिजर्व का प्रशिक्षण पीएमश्री सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रखा गया है। इसी तरह नगर पालिक परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को प्रथम चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत प्रथम चक्र में 1 फरवरी 2025 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को प्रथम चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरिया, नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को प्रथम चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर सजय अग्रवाल ने जारी किया नगरीय निकाय चुनाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम
Popular Categories