(शहर धूल-मुक्त होगा तथा मवेशीयों का स्थान सडक नहीं गोठान होगा)
राजनांदगांव (BTI)– नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का लगातार सघन जनसम्पर्क जारी है । शहर के सभी वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयीश्री दिलाने व निगम में कांग्रेस की सरकार बना कर शहर का चहुंमुखी विकास के उद्देश्य को लेकर वो निरंतर जनता के बीच जा रहे हैं।
रविवार को जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत निखिल ने वार्ड नंबर 31 में सीमा चौरसिया के लिए , वार्ड नंबर वार्ड 32 में श्रीमती ढ़ालेश्वरी मनीष साहू के लिए , वार्ड नंबर 33 में श्रीमती दुलारी साहू के लिए , एवं वार्ड नंबर 35 में श्री भागचन्द साहू जी के लिए जनता जनार्दन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की । वार्ड नंबर 36 में श्री गोपीराम रजक के पक्ष में भी निखिल ने वार्ड में जनसहयोग माँगा और जनसम्पर्क का समापन वार्ड नंबर 34 मोहिनी बाई भारती के लिए जनसमर्थन मांग कर किया गया ।
“नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने सघन जनसंपर्क अभियान जारी रखा। उन्होंने विभिन्न वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और जनता से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। निखिल ने शहर को धूल मुक्त करने, सड़कों से मवेशियों को हटाकर गौठानों में रखने और आउटर वार्डों में बाजारों को सुदृढ़ करने का वादा किया। उन्होंने दिवंगत युवा साथी गणेश साहू को याद कर भावुक होते हुए जनसेवा को अपनी प्राथमिकता बताया। जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।”