केजरी को हराने वाले परवेश वर्मा मिलने पहुंचे अमित शाह से
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
प्रवेश शर्मा हो सकते है अगले CM
ताजा टेली में आप 23 एवं भाजपा 47
सुशील दिक्षित(काँग्रेस) तीसरे नंबर पर
(पुरुषोत्तम तिवारी)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटो की गिनती के बाद अत्यंत आश्चर्यजनक ढंग से परिणाम के ट्रेन्ड सामने आ रहे हैं एवं भारतीय जनता पार्टी जहां एक और पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर हो चुकी है वही दिल्ली के आप पार्टी के हाई कमान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वोटों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश शर्मा से 3182 वोटों से हार गए है। जितने वोटों से केजरीवाल पहले जीते थे उतना वोट भी अभी वे नहीं ले पाए। डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया भी 600 वोटों से जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रही थी लेकिन अंततः वह जीत गई है। आप पार्टी के वोकल नेता सौरभ भारद्वाज भी बुरी तरह से अपने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं। सत्येन्द्र जैन व सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए है। इनके अलावा अनेक प्रमुख आप नेता चुनाव हार गए है।

नई दिल्ली के चुनाव में आप पार्टी के नेता एवं हाई कमान अरविंद केजरीवाल वोटों की गिनती के बाद शुरु से ही पीछे चल रहे थे और अंततः उनकी भाजपा के प्रवेश शर्मा से हार गए है।
इस नतीजे के बाद प्रवेश शर्मा अमित शाह से मिलने निकल चुके है। संभवतः वे CM बनाए जा सकते है।
केजरीवाल वोटों की गिनती के बाद पहले राउण्ड की गिनती के बाद 225 वोटो पीछे चल रहे है। जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ते गई वे आगे पीछे होते गए और अभी ताजा हालात यह है कि 6 राउंड की गिनती के बाद केजरीवाल मात्र मारजिन निर्णायक सी हो गई थी।
यहां पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे सुशील दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे।