
राजनांदगांव (BTI) – नगर निगम चुनाव प्रचार अब पूरे शबाब पर पहुंच चुका है और अब भारतीय जनता पार्टी इसे पूरी गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपने बड़े नेताओं को भी प्रतिदिन वार्डों की छोटी-छोटी गलियों में जन समर्थन जुटाने के लिए भेज रही है और भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदास्य एवं भाजपा मेँ अतिविशिष्ट समझे जाने वाले खूबचंद पारख भी पार्षद प्रत्याशीयों व महापौर हेतु शहर की गलियों में रोज निकल रहे है।
भूतपूर्व सांसद अभिषेक सिंह तो पूरी तरह से इस चुनाव में भीड़ गए हैं। उनके पास 14 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव का ताजा अनुभव है। जिस प्रकार से उन्होने अपने पिता भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर दिए थे उसी प्रकार नगर निगम के चुनाव में भी वे उतनी ही मेहनत करते एवं पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
नंदई क्षेत्र में भाजपा को जबरदस्त जन समर्थन

राजनंदगांव- कल शहर के नंदई क्षेत्र से लगे वार्ड नंबर 40–48 सहित लगे हुए क्षेत्रों में भाजपा का जनसंपर्क अभियान काफी असरदार रहा। यहां हर बार की तरह इस बार भी भाजपा को भारी जन समर्थन मिलता नजर आ रहा है।
इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी एवं कार्यकर्ता द्वारा ढोल ,फाटकों के साथ जोरदार स्वागत किया गया,इस अवसर पर पूर्व पार्षद नमिताभ जैन के आवास उपस्थित सभी वार्ड वासियों का का शानदार स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया गया ।
महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव एवं जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत एवं भूतपूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा सभी वार्डवासियों को भाजपा के पार्षद प्रत्याशी केवरा विजय राय ,अरुण साहू ,सतीश साहू को ऐतिहासिक विजय दिलाने का संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रकाशचंद्र जैन, मधु वेद, राजेंद्र जैन बंटू, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, इरफान खान, भागचंद गीड़िया, अजय कोटडिया, गीतेश गुप्ता, इमरान बीबा,गणेश साहू, निलेश, राजू हरियानो, चिंटू सोनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।