छुरिया (BTI)- सड़क चिरचारी के वन विभाग डीपो में बागनदी वन परिक्षेत्र में आयोजित तेंदूपत्ता साखकर्तन कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा रहे। कार्यशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ड़ड़सेना, रामरतन गजभि, उप प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल, एसडीओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री डड़सेना ने कहा कि वन विभाग द्वारा संचालित अनेक योजनाओं को संग्राहकों को बताया। आगे श्री सिन्हा ने कार्यशाला में उपस्थित संग्राहकों, वन समिति अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए पौधे की कटाई जिसे साखकर्तन कहते है, 15 फरवरी से 15 मार्च तक कर लेने से पत्ते की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। साथ ही बताया कि शाखकर्तन ऐसे क्षेत्र में नहीं किया जाता है, जहां काफी घने वृक्ष हो शाखकर्तन हेतु रापा, तेज धार वाली छोटी कुल्हाड़ी ही उपयुक्त होती है।
इस अवसर पर भूपेन्द्र उईके रेंजर बागनदी, पल्लीस्वामी नाईडु जनपद सदस्य, गुरचरण कतलाम सरपंच, मयाराम साहू, नैनसिह पटेल, राजेश्वर धुर्व, सोनु कसेर, हरदेव कतलाम, कल्याण चंद्रवंशी, सोनी सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, चंदु हरदेल, हारून मानिकपुरी सहित वन समिति के अध्यक्ष सहित संग्रहकगण बडी संख्या में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ की पहचान है उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता : संजय सिन्हा
Popular Categories