अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिये 5 साल की कार्ययोजना बनायें वार्डवासी – मधुसूदन यादव
महापौर मधुसूदन यादव ने शंकरनगर नवागॉव में पेयजल आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
राजनांदगॉव (BTI)- शहर वार्ड नं.02 शंकरनगर नवागॉव अंतर्गत दीवानटोला, श्याम रेसिडेंसी एवं आसपास के क्षेत्रों का महापौर मधुसूदन यादव ने आज निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 02 के पार्षद सावन वर्मा के विशेष अनुरोध पर महापौर मधुसूदन ने आज प्रातः 10 बजे के लगभग नगर निगम के अमले के साथ वार्ड क्रमांक 02 के वार्डवासियों से भंेट मुलाकात की और उनकी समस्याओं को निराकरण किया। इस अवसर पर महापौर के साथ वार्ड पार्षद सावन वर्मा सहित वार्डवासीगण सर्वश्री संजय देवांगन, महेश देवांगन, टीकम वर्मा, भीषम देवांगन, प्रदीप मानिकपुरी, पिन्टू मानिकपुरी, प्रेम देवांगन, तिलक झारिया, संकेत रामटेके, हरीश देवांगन, लाल गिरि गोस्वामी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नगर निगम के अमले में मुख्य रूप से ईई यू.के.रामटेके, अभियंतागण अनूप पाण्डे, सुषमा साहु एवं गरिमा वर्मा उपस्थित रहे। वार्डवासियों ने अपने वार्ड में पधारे नवनिर्वाचित महापौर को फूलमाला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट करते स्वागत किया एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया । इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्डवासी अगले 5 साल में अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिये एकजुट होकर चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करें, वार्ड के विकास के लिये फंड की कमी ही होनी दी जायेगी। महापौर ने यह भी कहा कि डॉ0 रमन सिंह, अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव एवं सांसद संतोष पाण्डे के सहयोग से शहर के सभी वार्डाें के विकास के लिये केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत फण्ड उपलब्ध करायेंगे। वार्डवासियांे ने भी महापौर को पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था संबंधी वार्ड की छोटी-बड़ी समस्याओं से अवगत कराया, जिसका त्वरित निराकरण करते हुए महापौर ने स्पॉट पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।