मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन तैयार
Published on: March 29, 2025
By: [BTI]
Location: Dongargarh, India

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए नवरात्रि के अवसर पर आज 30 मार्च से हर साल की तरह इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मेले और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई दौर की बैठकें की हैं। इन बैठकों में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नवरात्रि उत्सव के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रहे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसमें भीड़ प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि यह पवित्र उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
डोंगरगढ़ का मां बम्लेश्वरी मंदिर देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। नवरात्रि के दौरान यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार का मेला भी हर बार की तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
रेल्वे ने भी बढ़ाई सुविधाएं –
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा अनेक सुविधाओ का विस्तार किया गया ।
डोंगरगढ मेले में जाने वाले रेल यात्रियो के लिए अनेक सुविधा प्रदान की गयी है:- 10 एक्सप्रेस गाडियों का डोंगरगढ स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी, रद्द की गयी 05 मेमू पैसेजर गाड़ियो को अस्थाई रेस्टोरैशन किया गया, चार एक्सप्रेस गाड़ियो में एक-एक सामान्य अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा प्रदान की, गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तार किया गया, रायपुर-डोंगरगढ-गोंदिया मेमू पैसेजर को गोंदिया तक विस्तार किया है । इसी प्रकार डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन एवं दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गयी है ।
उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं