डॉ रमन सिंह के निर्देश पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल धीरी पहुंचा
राजनांदगांव (BTI)- डॉ रमन सिंह जी का ड्रीम प्रोजेक्ट धीरी एनिकट, जिसमें लगभग 22 गांव को पीने का पानी मिलने का मुख्य श्रोत है डॉक्टर साहब के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत ,जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर ,जिला पंचायत सदस्य देव कुमारी साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज साहू ,खिलेश्वर साहू ,रमेश चंद्राकर सरपंच देवल साहू ,किशोर साहू सुरेंद्र साहू के साथ विभागीय संबंधी अधिकारी से सीधे संपर्क कर आने वाले समय में होने वाली जल समस्या से निपटाने के लिए अधिकारियों से चर्चा किया और आवश्यक दिशा निर्देश जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव विकासखण्वड के अंतर्गत पेयजल की समस्या से जूझ रहे 22 ग्रामो को क्षेत्र के विधायक बनने के बाद डाक्टर रमन सिंह ने समूह नल जल योजना लाकर ग्राम धीरी मे एनिकट बनाकर 22 गांवों में पेयजल पहुंचाने का कार्य किया था। वर्तमान मे समय पू्र्व भीषण गर्मी पड़ लगी है जिससे पेयजल की समस्या अभी से उत्पन्न होती नजर आ रही है। डा रमन की इस दिशा में समय पूर्व पहल प्रशंसनीय है।