रायपुर हॉकी रही तीसरे स्थान पर
डिप्टी डायरेक्टर जरनल मंयक श्रीवास्तव, कलेक्टर संजय अग्रवाल,एस0पी मोहित गर्ग के हाथो खिलाडी हुए पुरूस्कृत
विजेता को दो लाख,उपविजेता को एक लाख साठ हजार व तीसरे स्थान टीम को एक लाख बीस हजार रूपये का चेक दिया गया
राजनांदगांव (BTI)– अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारत सरकार के सांई सेंटर व हॉकी इंडिया, के द्वारा संचालित व छत्तीसगढ हॉकी के द्वारा आयोजित अस्मिता हॉकी स्टेट लीग के फायनल मुकाबले में बिलासपुर की बालिका टीम ने राजनांदगांव हॉकी को 5-2 गोेल से आसानी से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक के साथ विजेता बनी राजनांदगांव रजत पदक के साथ उपविजेता व तीसरे स्थान पर रायपुर हॉकी ने कॉस्य पदक जीता चौथे स्थान पर कबीरधाम की टीम रही प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह सांई के डिप्टी डायरेक्टर जरनल श्री मंयक श्रीवास्तव के मुख्यआतिथ्य,कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, के आतिथ्य एवं हॉकी छत्तीसगढ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव सांई सेटर के इंचार्ज के.सी त्रिपाठी, मृणाल चौबे, के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
फायनल मैच में बिलासपुर ने राजनांदगांव को फायनल में हराया
हॉकी स्टेडियम में आज अपरांह में खेले गए बिलासपुर और राजनांदगांव के मध्य खेला गया फायनल मैच एकतरफा रहा जिसमें बिलासपुर ने राजनांदगांव को 5-2 गोल से पराजित किया मैच के प्ररांभ से ही बिलासपुर ने राजनांदगांव पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और 16वंे मिनट में मधु ने मैदानी गोल किया लेकिन 17वें मिनट में राजनांदगांव की शीतल ने गोल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था इसके बाद बिलासपुर ने मैच के 22वें मिनट में रिया ने 44वें में भुमिका के गोल से बिलासपुर 3-1 गोल से आगे थी 48वें मिनट राजनांदगांव की आराधना ने गोल कर अपनी टीम के अंतर को 3-2 स्कोर पर ला दिया था लेकिन बिलासपुर की ओर से 49वें मिनट में मधु ने व 56वे मिनट में वैश्नवी ने गोल कर बिलासपुर को 5-2 गोल से निर्णायक बढत दिलाते हुए विजेता बनी इसके पहले गए तीसरे व चौथे स्थान के लिए स्पोटर्स अकादमी रायपुर ने हॉकी कबीरधाम को कढे मुकाबले में 3-2 गोलसे पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया रायपुर की ओर से नंदिता, हार्षिता, और कप्तान नम्रता ने गोल किया वहीं कबीरधाम की ओर से यशोदा व रूखमणी ने गोल किया।
अस्मिता हॉकी स्टेट लीग का पुरूस्कार वितरण करते हुए डिप्टि डायरेक्टर जरनल सांई दिल्ली ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ में खिलाडियों ने खेल की कला को समृद्ध किया है कोच भी अच्छे प्रशिक्षण दे रहे है यह टूर्नामेट भारत सरकार के ओर से बालिकाओ के खेल कौशल के परिपूर्ण करने के उद्धेश्य से अस्मिता हॉकी स्टेट लीग के नाम से आयोजित किया गया है जिसमें सरकार अपने उद्धेश्य में सफल भी हो रही है, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दोनो टीमो बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चो में अपनी प्रतिभाओं को दिखाने में मौका मिलता है मैं इसके लिए आयोजको को धन्यवाद देता हूॅ। इसके पूर्व आयोजन समिति के सचिव व छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने किया स्वागत भाषाण दिया। अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।