राजनांदगांव (BTI)- “राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने पटरीपार क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने रेलवे परियोजनाओं के विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को टिकट, आरक्षण और विश्राम की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
श्री यादव ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियां पूरी होती हैं, उसी तरह राजनांदगांव का भी चतुर्दिक विकास होगा। उन्होंने महतारी वंदन योजना, महतारी शक्ति लोन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के लाभ गिनाए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहर में पीने के साफ पानी, सफाई व्यवस्था, सड़कों के पुनर्निर्माण और चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे। इस दौरान कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहे।”