अधिवक्ताओं से भी मिले
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव वैसे तो जनसम्पर्क के दौरान वार्डो व मोहल्लों में पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर माथा टेकते ही रहे, किन्तु प्रचार अभियान के अंतिम दिन वे गुरूद्वारा जाना नहीं भूले। श्री यादव ने गुरूद्वारा पहुंचकर सिक्ख भाईयों की परम्परा के अनुसार रस्म अदायगी कर श्री गुरूग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक होकर शहर की खुशहाली की कामना की।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास तिवारी की अगुवाई में जिला न्यायालय में स्थित अधिवक्ताओं के बार एसोसिएशन में जाकर सभी वकीलों से व्यक्तिशः मुलाकात की तथा उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को देखा व सुना। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी, नवीन शर्मा, रामचन्द्र देवांगन, सुधांशु जोशी, प्रदीप शर्मा, दीपक रजक, मौलेश तिवारी, संतोष रजक, शुभेन्दु साहू, अशोक रजक, उमाकांत भारद्वाज, विनोद बाजपेयी, जितेन्द्र यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहें।