जिला भाजपा अध्यक्ष राजपूत ने किया शोक व्यक्त

राजनंदगांव (BTI)- राजनांदगांव मारवाड़ी गौड ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उनके अनुषांगिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुडे नंदई चौक निवासी मातादीन शर्मा का आज 60 वर्ष की आयु में दुःखद निधन हो गया। आज दोपहर स्थानीय लखोली स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ तथा उनके ज्येष्ठ पुत्र जयकिशन शर्मा ने अपने छोटे भाई प्रवीण के साथ चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में गणमान्य लोग एवं जनमानस उमड पडा।
हालांकि वे कुछ वर्षों से बीमार थे और उन्हे नियमित डायलिसिस भी लेना पडता था लेकिन विगत् 3-4 वर्षों से इस सिलसिले के बाद भी उन्होंने अपनी दिनचर्या में अपनी बीमारी को कभी आडे नहीं आने दिया और अंतिम समय तक वे सामाजिक क्षेत्र व क्रियाकलापों में सक्रिय रहे।
नंदई क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता है। नंदई चौक में उनका लोहे एवं सीमेंट का कारोबार है जिसे उन्होने लगभग 10 वर्ष पूर्व ही शुरु किया था लेकिन अपने सहज सरल व्यवहार से वे इस क्षेत्र में अपने प्रतिष्ठान की एक अच्छी पहचान बनाने में सफल रहे।
मातादीन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के साथ में शुरू से ही काफी वर्षों से कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के लिए कार्य करते आए थे। कोमल सिंह राजपूत ने उनके निधन पर सोसल मिडिया व प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गहन शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत् आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिजनों को दुःख की इस विकट घडी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।