जगह जगह मंदिरों में ज्योत स्थापित
मां भुवनेश्वरी मंदिर सिंघोला में 1248 ज्योत
राजनांदगांव (BTI)– छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कल ३० मार्च से शुरू नवरात्रि पर्व की धूम शहर,कस्बों तथा सूदूर ग्रामीण अंचल में देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं द्वारा मां जगदम्बा की अराधना में जगह जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे है तथा लोग मां की भक्ति में डूबकर अराधना कर रहे है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शक्ति पीठ का रुप ले चुकी डोंगरगढ़ में विराजमान मां बम्लेश्वरी तथा यहां से १५किमी दूर मां करेला भवानी के दरबार में श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा है वहीं अन्य स्थानों में भी नवरात्रि पर्व धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाए जाने का समाचार है। जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों मे ज्योत प्रज्वलित की गई है।

यहां से ८ किमी दूर ग्राम सिघोला में मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ समिति सदस्यगण एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम सिंघोला में वंदनीय प्रातः स्मरणीय,ममतामयी, जगत जननी मां भानेश्वरी देवी जिनके दिव्य शक्ति मानव आत्मा के उद्वार और उत्थान के लिए स्नेहपूर्ण छाया भव्य शक्तिपीठ में अद्भुत विराजमान है जहां भक्त जन मनोरथ की प्राप्ति के लिए शक्तिपीठ में वर्ष के दो पर्व में चैत्र शुक्ल पक्ष रामनवमी पर्व और अश्वनी शुक्ल पक्ष दुर्गा नवमी को ज्योति प्रचलित करने और मां भानेश्वरी देवी के भक्तों का जन सैलाब उमडता है. मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च को घी की ज्योति कलश 589 एवं तेल की ज्योति कलश 658 इस तरह से कुल 1248 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है और 3 अप्रैल दिन गुरुवार को पंचमी कलश स्थापना की जाएगी, 6 अप्रैल को हवन यज्ञ पूजन एवं पूर्णहुती, 7 अप्रैल को जवारा विसर्जन एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हो गया है जिसकी शुरुआत 31 मार्च को कलश यात्रा, वेदी पूजन, गोकर्ण कथा से प्रारंभ हुआ और इसकी कथा वाचक व्यास पीठ पंडित श्री राजा महाराज जी ग्राम खुर्शीपार जिला बालोद है.आयोजन कर्ता मनोज श्रीमती अनीता चंद्राकर सिंघोला है।मंदिर समिति के पुजारी दिलीप कुमार ठाकुर, अध्यक्ष नंद नरेंद्र साहू,उपाध्यक्ष भोज राम साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू,सचिव रोशन साहू,संरक्षक लखन साहू, पुराणिक साहू, रामबिलास साहू, अमर सिंह, भुवन साहू ने नवरात्रि में क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में माता को के दर्शन के लिए क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है।
माँ दुर्गा पूजा, महाआरती के साथ नौ कन्याओं ने किया पदयात्री सेवा पंडाल का शुभारंभ
बागेश्वर धाम में हिन्दू नववर्ष मनाया गया (भावेश अग्रवाल, मधु खंडेलवाल बने आयोजन सेवा अध्यक्ष)राजनांदगांव :- नवरात्र के शुभ पवन अवसर पर श्री बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में माँ बम्लेश्वरी पदयात्री सेवा पंडाल का उद्घाटन आरंभ विधिवत रूप से देवी स्वरूपा कन्याओं व समाज धर्म सेवियों द्वारा माँ दुर्गा की पूजन महाआरती के साथ किया गया। इस अवसर पर उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, राकेश ठाकुर आयोजन अध्यक्ष- भावेश अग्रवाल, श्रीमती मधु खंडेलवाल, राजेश शर्मा, योगेश साहू, विजय गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल ने बताया की महाआरती पूजन के पूर्व श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता,किरण अग्रवाल, कांति मौर्य, अनिता जैन अन्य के द्वारा माता के श्लोको, भजनों से मां नवदुर्गा को स्थापित होने का आवहान किया गया।उपस्थित देवी स्वरूपी कन्याओं तथा समिति के संरक्षक डॉ. डी.सी. जैन, श्रीमती शारदा तिवारी, सोहन गुप्ता, रामावतार जोशी, संयोजक- राजेश शर्मा, अमलेंदु हाजरा, शैलेन्द्र तिवारी, अजय गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष- अशोक लोहिया, आस्था मूक बधिर सेवा संस्था से महेन्द्र सुराना, हेमंत तिवारी, मिनेश खंडेलवाल, शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति से- अमलेंदू हाजरा, हरजीत भाटिया, उ. प्र. वैश्य संघ से राधेकृष्ण गुप्ता, कैलाश हुंका, कस्तूरबा महिला मंडल अध्यक्ष- अलका जानी अनिता जैन, किरण अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता कसौधन वैश्य समाज से श्रीमती आशा गुप्ता प्रदेश नगर अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, समाज सेवी किरण अग्रवाल च अन्य उपस्थित धर्म सेवकों द्वारा मां नवदुर्गा मां बम्लेश्वरी की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात महा आरती कर पदयात्री सेवा पंडाल का आरंभ उदघाटन किया गया। श्री बागेश्वर धाम उत्सव भवन में हिंदू नव वर्ष भी उपस्थित जनों द्वारा मनाया गया पूजन में उपस्थित आदरणीय गणमान्य नागरिक गणों समाज धर्म सेवियों द्वारा अपने उद्बोधन में हिंदू नव वर्ष का महत्व बात कर सभी को बधाई शुभकामनाएं दी गई एवं सभी ने चरण स्पर्श एक दूसरे का अभिवादन कर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी भजन समिति में इस वर्ष भी गठित सेवा समिति में अध्यक्ष का दायित्व भावेश अग्रवाल (गंगई) तथा महिला मंडल की सेवा अध्यक्ष का दायित्व श्रीमती मधु खंडेलवाल को पुनः दिया गया शेष आयोजन सेवा कार्यकारिणी यथावत रखी गई है

पदयात्रा सेवा पंडाल के शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से रूपनारायण गुप्ता दिनेश अग्रवाल संपत गुप्ता अक्षय राव अजय गुप्ता विजय गुप्ता प्रांजल गुप्ता कांति मौर्य श्याम गुप्ता हरी गुप्ता राज गुप्ता हश्रीमती तिवारी जी कीर्ति अग्रवाल यशोदा गुप्ता अर्चना अग्रवाल प्रमिला देखते संध्या तिवारी सौरभ गुप्ता व बागेश्वर धाम मंदिर के अनेक सेवक,नागरिक जन उपस्थित थे उक्त जानकारी बागेश्वर धाम सेवक अजय गुप्ता और सौरभ गुप्ता द्वारा दी गई