Monday, March 10, 2025
25.1 C
New Delhi

शहर विकास के साथ आम लोगों को अनेक सुविधाएं दी जाएगी: मधुसूदन यादव

राजनांदगांव (BTI)- जिला भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने अपने प्रचार अभियान के आखिरी दिन वार्डो व मोहल्लों का व्यापक दौरा किया, इस दौरे के साथ श्री यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी हिस्सों में जाकर कार्यकर्ताओं, नागरिकों, आम लोगों से भेंट मुलाकात कर विकास की अपनी योजनाओं को समझाया और बताया कि विश्वसनीयता के साथ विकास की राजनीति उनके सामाजिक जीवन का एक आधार स्तंभ है। वे पहले भी लाखों आम जनता को भरोसा जीत चुके है, इसी भरोसे व विश्वास के साथ फिर से शहर विकास का बीड़ा उठाने का आम लोगों के बीच अपनी बात रख रहे है, जनता उन्हे विश्वास के साथ निर्वाचित करें, उन्होनें विश्वासघात की राजनीति पहले भी न कभी किया है और न ही आगे करेंगे। वे अपने ऊपर व्याप्त भरोसे को बरकरार रखेंगे।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल 8 फरवरी को श्री यादव ने वार्ड नं. 44 कौरिन भांठा तथा वार्ड नं. 45 रामकृष्ण नगर वार्ड, सृष्टि कॉलोनी में जनसम्पर्क किया फिर वे पार्टी द्वारा निकाली गई महारैली में शामिल हुये इसके पश्चात वे शाम वार्ड नं. 09 शंकरपुर वार्ड तथा वार्ड नं. 10 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में घर-घर जाकर संपर्क किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि युवाओं के लिये महापौर सम्मान निधि से यूपीएससी. मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रूपये की सहायता निधि दी जायेगी ताकि उन्हे यूपीएससी आगे की तैयारी में आर्थिक कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसी तरह व्यवासायिक केन्द्र की बुरी दशा को तत्काल कार्यवाही कर सुधारा जायेगा, बिजली, सड़क, पेयजल जैसी मौलिक सुविधाएं दी जायेगी। श्री यादव ने जोर देकर कहा कि निगम की सेवाओं का लाभ उठा रहे सभी नागरिकों के लिये यूजर चार्ज (उपभोक्ता शुल्क) का सरलीकरण किया जायेगा। प्रत्येक घरों में कचरा संग्रहण के लिये मुफ्त बाल्टी दी जायेगी, इतना ही नहीं रात्रि में भी साफ-सफाई की व्यवस्था भी होगी तथा कचरा संग्रहण की देख-रेख के लिये आधुनिक प्रणाली को लागू किया जायेगा।
श्री यादव ने आगे कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए मॉय सिटी मोबाईल एप्प लांच किया जायेगा, इसमें नगर निगम की सम्पूर्ण सीमाएं ऑनलाईन रहेगी, इसी के साथ प्रत्येक जोन में एक सेवा केन्द्र की स्थापना की जायेगी, जिससे निगम संबंधी समस्याओं के लिये नागरिकों को निगम के दफ्तर तक न आना पड़े। नल-जल व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात करते हुये कहा कि पीने का पानी संग्रहण के लिये नयी टंकियों का निर्माण होगा। एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदनों का निराकरण तो होगा ही साथ ही बिजली बिल एवं समेकित कर का भुगतान करने वाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास बनाने में प्राथमिकता दी जायेगी।
श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील की कि विकास के नये दौर के लिये एक बार फिर कमल फूल की ट्रिपल इंजन सरकार शहर में स्थापित करें ताकि जनसमस्याओं का समुचित निदान हो सके एवं शहर का सौन्दर्यीकरण हो सकें। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी सेवक राम उईके, डुरेन्द्र साहू, अपूर्वा समीर श्रीवास्तव व शिव वर्मा सहित राजेन्द्र जैन बंटू, अजीत जैन, रविन्द्र सिंह, जीवन चतुर्वेदी, संदीप भट्टाचार्य, अरुण राव, सरस्वती यादव, पिंटू वर्मा, चन्द्रभान जंघेल, दीपक चौहान, मनोहर साहू सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hot this week

बाबूटोला में 7 दिवसीय दस महाविद्या महायज्ञ का होगा आयोजन,

चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न ० षष्टमी को होगा...

विप्र महिला मंडल ने मनाया फाग्गुण उत्सव

श्रीमती कविता यादव एवं हेमा देशमुख भी हुई शामिल राजनांदगांव...

राजनांदगांव के बाबा रामदेव मंदिर में होली पर  ‘बच्चों को डूंढने’ की अनूठी रस्म

राजनांदगांव (BTI)- स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर में हर साल...

“ED Raids Former CM Bhupesh Baghel’s Premises in Alleged Liquor Scam Investigation

Raipur (BTI)- In a major crackdown, the Enforcement Directorate...

“Ensuring Safe Train Travel for Women Passengers

An article by Munawwar Khurshid, Inspector General, RPF, SECR,...

Topics

बाबूटोला में 7 दिवसीय दस महाविद्या महायज्ञ का होगा आयोजन,

चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न ० षष्टमी को होगा...

विप्र महिला मंडल ने मनाया फाग्गुण उत्सव

श्रीमती कविता यादव एवं हेमा देशमुख भी हुई शामिल राजनांदगांव...

“ED Raids Former CM Bhupesh Baghel’s Premises in Alleged Liquor Scam Investigation

Raipur (BTI)- In a major crackdown, the Enforcement Directorate...

“Ensuring Safe Train Travel for Women Passengers

An article by Munawwar Khurshid, Inspector General, RPF, SECR,...

बिलासपुर  रेल मंडल में महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान

बिलासपुर (BTI)- राजस्व मे सबसे आगे रहने वाला छत्तीसगढ़ स्थित...

भाजपा के तराजु व कसौटी में सर्वाधिक मान्य रहे पारस वर्मा

पारस वर्मा को नगर निगम अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने...

Related Articles

Popular Categories