राजनांदगांव (BTI)- महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुचित्रा गुप्ता के मार्गदर्शन मे रोजगार के अवसर , स्किल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए आज शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं लक्ष्य (इन्फोसीस ) फाउंडेशन बैंगलुर के मध्य एम ओ यू हुआ. लक्ष्य (इन्फोसीस ) फाउंडेशन बैंगलुर एक बहुप्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी है जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों कर लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रोग्राम आर्गेनाइज कराती है जिनमे विद्यार्थियों को अलग अलग कोर्स के आधार पर 10 से 15 दिनों तक ट्रेनिंग दिया जाता है, एवं सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिसके आधार पर उनको विभिन्न कंपनियो जैसे की शिवम मार्ट, टेक्नो टास्क, बैंकिंग सेक्टर्स, कॉल सेंटर्स मे छत्तीसगढ़ राज्य के स्टैण्डर्ड सैलरी के अनुरूप मानदेय दिया जाता है.
इसमे मुख्यतः इंग्लिश लैंग्वेज, आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी, रिज्यूम प्रिपरेशन, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू प्रिपरेशन आदि जैसे विषय शामिल है, जिसे विद्यार्थियों को दो सौ रूपये सिर्फ एक बार कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए देना पड़ता है.
यह ट्रेनिंग साल मे 3-4 बार हो सकती है, जो की विद्यार्थियों की संख्या पर निर्भर करेंगी.
एम ओ यू के समय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की प्राचार्या डॉ सुचित्रा गुप्ता एवं
लक्ष्य (इन्फोसीस ) फाउंडेशन बैंगलुर की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभुजीत कौर एवं प्लेसमेंट मैनेजर श्री हिमांशु साहू ने एग्रीमेन्ट पर साइन किया.
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ संजय ठिसके, डॉ डाकेश्वर कुमार वर्मा एवं रजिस्ट्रार श्री दीपक परगनिहा उपस्थित थे.

इन्फोसीस फाउंडेशन एवं दिग्विजय महाविद्यालय के मध्य एम ओ यू”
Popular Categories