(भाजपा में पूर्णकालिक तो कांग्रेस में कार्यवाहक अध्यक्ष)
राजनांदगांव (BTI)– नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच संगठनात्मक स्तर पर एक बहुत बड़ा अंतर है और वह यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले ही अपने सक्रिय व लोकप्रिय चेहरे कोमल सिंह राजपूत को पूर्णकालिक जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था वहीं कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को बदला तो नहीं लेकिन पार्षद की टिकट देकर उन्हें अध्यक्षीय दायित्व से जरुर मुक्त कर दिया।
कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को कांग्रेस ने उनके वार्ड से पार्षद की टिकट 6 वीं बार दे दी और वे जीत का छक्का भी मारने वाले है लेकिन
संगठन के नियम के मुताबिक एक प्रत्याशी अध्यक्ष नहीं हो सकता और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश डाकलिया को राजनांदगांव शहर जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है।
हांलाकि श्री डाकलिया जो पूर्व में नगर निगम के पहले चेयरमेन भी रह चुके है एक मंजे हुए अनुभवी एवं प्रभावशाली नेता है और उनके छोटे भाई नरेश डाकलिया मेयर भी रह चुके है।
उनकी कुशलता पर किसी प्रकार की कोई आशंका भी नहीं रह जाती लेकिन जिस प्रकार से अल्पकाल में उन्हें अध्यक्ष पद का निर्वहन करना है उससे समय का अभाव जरूर उनके लिए बाधाकारक हो सकता है और यही कारण है की संगठानात्मक दृष्टिकोण से कांग्रेस की रणनीति भारतीय जनता पार्टी की तुलना में कमजोर नजर आ रही।
इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को होता नजर भी आ रहा है। कांग्रेस का मीडिया सेल तो हर बार की तरह इस बार भी आत्ममुग्ध है और कांग्रेस प्रत्याशी को इसका भी नुकसान होता नजर आ रहा है।