हाजरी रजिस्टर की जॉच कर बसंतपुर नाला सफाई देखा, आस पास डिस्पोजल दूध का पेकेट बिखरा देख संबंधित पर कार्यवाही के दिये निर्देश
राजनांदगांव (BTI)- आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा वार्डो में साफ सफाई देख एक ओर सफाई कर्मियो का उत्साह बढ़़ा रहे है, वही दूसरी ओर वार्डवासियों से चर्चा कर सफाई में सुधार के लिये सलाह ले रहे है। आज उन्होंने शहर के अंतिम वार्ड हल्दी में साफ सफाई देख लोगो से फिडबेक लिये।
आयुक्त ने हल्दी में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की जॉच कर सुपरवाईजर से कहा कि प्रातः उपस्थिति लेकर उपस्थित कर्मचारी का कार्य की समाप्ति समय मिलान करे,कि वह निर्धारित समय तक कार्य कर रहा है कि नही और बिना अनुमति अनुपस्थित कर्मचारी के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराये, ताकि कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर लोगो से साफ सफाई के लिये चर्चा करे,उनके द्वारा बताये समस्या का समाधान करे,उन्हें स्वच्छता से जोडे। उन्होंने सुलभ शौचालय मरम्मत कार्य का जायजा लेकर कार्य में गति लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बसंतपुर जिला चिकित्सालय पास का नाला को देख आयुक्त ने कहा कि नाला की नियमित रूप से सफाई कार्य जारी रखे। नाला के आस पास डिस्पोजल, दूध का पैकेट, कचरा आदि बिखरे देख स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से कहा कि आस पास के दुकानदार ठेलावालो को कचरा नही फेकने समझाईस देवे, अपालन पर कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि जहॉ भी झिल्ली पन्नी डिस्पोजल बिखरा दिखे उसकी सफाई तो करे पर आस पास के दुकानदारो या फेकने वालो पर सक्त कार्यवाही करे।