Tuesday, March 11, 2025
23.1 C
New Delhi

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिये आगामी दिनों में सर्वेक्षण टीम आने की संभावना

आयुक्त ने बैठक लेकर उप अभियंताओं से शौचालय मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने दिए निर्देश

वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा तथा सेन्टर प्रभारियो से वार्डो में साफ सफाई मे गुणात्मक सुधार लाने,नागरिकों को स्वच्छता से जोडने व फिडबैक लेने कहा

राजनांदगांव (BTI)– स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2024 के लिये राजनांदगांव में स्वच्छता की टीम आने को ध्यान में रखकर आज निगम सभागृह में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने उप अभियंताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा तथा एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों की बैठक लेकर शौचालय मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करने तथा एसएलआरएम सेन्टरों में पीठ निर्माण कार्य में प्रगति लाकर पूर्ण करने उप अभियंताओं से कहा, वही वार्डो में साफ सफाई में और सुधार लाकर नागरिकों को स्वच्छता से जोड गिला सुखा कचरा अलग अलग देने, उनसे फिडबैक लेने वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा को निर्देशित किये।आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बैठक में उप अभियंताओं से उनके प्रभारित वार्डो में चल रहे शौचालय मरम्मत कार्य के प्रगति की जानकारी ली। उप अभियंताओं ने जानकारी दी कि कुछ शौचालय मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है, कुछ में एसीपी सीट लगाने का कार्य चल रहा है, कुछ मे रंग रोगन किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि दरवाजा लगाने के अलावा अन्य सभी कार्य इस सप्ताह पूर्ण करे। प्राथमिकता तय कर शौचालय मरम्मत जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंताओ से निरीक्षणकर पूर्ण होने वाले शौचालयों को सूचिबद्ध कर फोटो भेजने कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के माप दण्ड के अनुसार शौचालयो में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये। इसके अलावा उन्होंने एसएलआरएम सेन्टर में पीठ निर्माण की प्र्रगति की जानकारी ली और कहा कि पीठ निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करे। सेन्टरो में आवश्यकता अनुसार अन्य कार्य कराकर रंगरोगन, सूची लेखन के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि बाजार और व्यवसायिक क्षेत्रों में गिला व सुखा कचरा के लिये अलग अलग डस्टबिन लगावे। स्कूलो के शौचालयों का निरीक्षण कर मरम्मत आदि करावें, संबंधितो को व्यवस्था दुरूस्त करने समझाई देवे।कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के माप दण्ड अनुसार शौचालयो व एसएलआरएम सेन्टरों में सामग्री उपलब्ध कराना है, एकजास्ट फैन,सेनेटरी मशीन, डस्टबिन, आयना, हैण्ड वास, पेपर नेपकीन, बाल्टी, मग आदि की व्यवस्था करनी है। इसके अलावा शौचालय का नाम तथा महिला, पुरूष, बच्चे विकलांग व वासबेसिंन का स्पष्ट उल्लेख करना है। सेप्टीक टैंक के पास के सोकपीठ ठीक करे, एसएलआरएम सेन्टरो में डस्टबिन के अलावा अन्य सामग्री उपलब्ध करावे।  आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों से कहा कि सेन्टर में साफ सफाई के अलावा सभी व्यवस्था दुरूस्त रखे, गिला सुखा कचरा पृथकरकरण कार्य में तेजी लावे, कचरा जमा न होने दे, पीठ में खाद बनाने की प्रक्रिया का सुचारू संपादन करे। सभी स्वच्छता दीदीया घर में ही गिला सुखा कचरा अलग करने नागरिकों को समझाईस देवे,उन्हे स्वच्छता से जोडे,उनसे स्वच्छता के लिये फिडबेक लेवे। उन्होंने वार्ड प्रभारियों व सुपरवाईजरो से कहा कि वार्ड के मुक्कड को साफ रखे, कचरा तुरंत उठाये, सडकों व गलियो की नियमित सफाई करे, नााली नालो को साफ कर कचरा उठावे। रिक्त भूमि में कचरा न डालने देवे, लोगो को समझाईस देवे, झिल्ली पन्नी बिखरने न दे, डिवाईडर के किनारे से कचरा उठाये, सभी कर्मचारी प्रतिदिन उपस्थित रहे। अनावश्यक अवकाश पर कोई भी कर्मचारी नही रहेगे। उन्हांेने कहा कि जैसे परीक्षा के दिनों में हम अधिक समय तक पढाई करते है उसी प्रकार सभी कर्मचारी निर्धारित समय के अलावा अन्य समय में तालाबो, सार्वजनिक स्थानों आदि की साफ सफाई करे। आयुक्त ने वार्ड प्रभारियो से कहा कि प्रतिदिन अपने अपने वार्ड में निर्धारित समय तक मानिटरिंग करे, नागरिकों को भी स्वच्छता से जोडे, अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने कचरा खुले स्थान पर नहीं डालने समझाईस देवे, लोगो से फिडबेक लेवे।आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक से कहा कि तालाबो के किनारे, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता का संदेश लिखावे, तालाब में कचरा न डाले, जल को साफ एवं सुरक्षित रखने संबंधी लेखन करावे, डस्ट बिनों में गिला सुखा कचरा स्पष्ट शब्दो मे लिखावे। उन्हांेने मोटर प्रभारी से कहा कि सफाई संबंधी गाड़ी का मरम्मत तत्काल करावे, कचरा संग्रहण गाड़ी में स्वच्छता संबंधी गाने बजावे। उन्होने कहा कि गत वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में जो कमिया आई, उसको ध्यान में रखकर उसे दूर कर सभी टीम भावना से कार्य करे, तभी हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व श्री वसीम खान, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, प्र्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी, समन्वयक श्री देवेश साहू सहित उप अभियंतागण,स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड प्रभारी,  एसएलआरएम सेन्टर प्रभारी आदि उपस्थित थे। 


Hot this week

रंगभरी एकादशी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा निकली 

राजनांदगांव (BTI)- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ मंदिर...

छत्तीसगढ़ की पहचान है उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता  : संजय सिन्हा

छुरिया (BTI)- सड़क चिरचारी के वन विभाग डीपो में...

282 बिजली कनेक्शन काटे गए

एक दिन में 21 लाख 15 हजार की बकाया...

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे -किरण वैष्णव

जिले के विकास के लिए सभी बेहतरीन तरीके से...

दस महाविद्या महायज्ञ का आयोजन राजनांदगांव के बाबूटोला मे

चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न ० षष्टमी को होगा...

Topics

रंगभरी एकादशी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा निकली 

राजनांदगांव (BTI)- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ मंदिर...

छत्तीसगढ़ की पहचान है उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता  : संजय सिन्हा

छुरिया (BTI)- सड़क चिरचारी के वन विभाग डीपो में...

282 बिजली कनेक्शन काटे गए

एक दिन में 21 लाख 15 हजार की बकाया...

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे -किरण वैष्णव

जिले के विकास के लिए सभी बेहतरीन तरीके से...

दस महाविद्या महायज्ञ का आयोजन राजनांदगांव के बाबूटोला मे

चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न ० षष्टमी को होगा...

विप्र महिला मंडल ने मनाया फाग्गुण उत्सव

श्रीमती कविता यादव एवं हेमा देशमुख भी हुई शामिल राजनांदगांव...

“ED Raids Former CM Bhupesh Baghel’s Premises in Alleged Liquor Scam Investigation

Raipur (BTI)- In a major crackdown, the Enforcement Directorate...

Related Articles

Popular Categories