राजनांदगांव (BTI) – राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उन्होंने बजरंगपुर नवागांव में बजरंगबली मंदिर में दर्शन कर वार्ड नंबर 1 से प्रचार अभियान की शुरुआत की। विभिन्न वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ घर-घर संपर्क कर भाजपा के कमल निशान पर वोट देने की अपील की।
जनता से चर्चा में मधुसूदन यादव ने कहा कि वे मूलभूत समस्याओं के निराकरण और शहर के संवर्धन के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने डॉ. रमन सिंह के साथ मिलकर व्यापक कार्ययोजना बनाई है। वार्ड भ्रमण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
आज वार्ड 51, 50, 49, 48 और 40 में वे मतदाताओं से मिलकर प्रचार करेंगे।”