इन्वेस्टर गरीबों हो जाओ सावधान
BTNI Exclusive
अभी कुछ ही घंटो से केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला रमन का एक वीडियो बड़ातेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह आम भारतीयों के लिए इन्वेस्टमेंट का एक नया प्लेटफार्म लाने की घोषणा करते हुए लोगों से मिनिमम ₹21000 इन्वेस्टमेंट करके हजारों की कमाई करने का लालच भी दे रही है ऐसा कभी किसी देश के वित्त मंत्री के द्वारा किया जाना जाना ना तो उचित होता है और नहीं कभी देखा सुना गया है इसलिए इसमें हमने आज इसका फैक्ट चेक किया और इसे भ्रामक व झूठा पाया। जैसे ताबीज बेचने मदारी फैक्ट लगाता है कि बस गिनती के ही ताबीज बचे है वैसे ही श्रीमती सीतारमण यह कह रही है कि बस कुछ ही दिनों के लिए है यह आफर। BTI आम लोगों को आगाह करता है कि इस झांसे में न आए।

इस वायरल वीडियो में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण नए निवेश प्लेटफॉर्म की घोषणा कर रही हैं और लोगों से ₹21,000 निवेश करने का आग्रह कर रही हैं।
किसी भी देश के वित्त मंत्री का इस तरह का बयान देना, जिसमें व्यक्तिगत निवेश के लिए न्यूनतम राशि और मुनाफे का लालच दिया जाए, न केवल असामान्य है, बल्कि सरकारी नीतियों और वित्तीय नियमों के विपरीत भी है। भारत सरकार या वित्त मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा हाल ही में दर्ज नहीं है। सोशल मीडिया पर फर्जी या एआई-जनरेटेड वीडियो के जरिए ऐसा फैलाकर लोगों को स्कैम में फंसाना इसका मकसद है। यह वीडियो संभवतः फर्जी या भ्रामक है। निर्मला सीतारमण या वित्त मंत्रालय ने ऐसा कोई प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है। डीप फैक्ट एनालिसिस भी इसकी बोगस।होने की पुष्टि करता है।
संभावना: यह एक स्कैम हो सकता है, जो लोगों को ठगने के लिए बनाया गया हो। ऐसे वीडियो में अक्सर डीपफेक या एआई तकनीक का इस्तेमाल होता है।