(कुल 51 में 40 पार्षद भाजपाई)
(हम सब मिलकर शहर को विकसित करने का संकल्प लें और शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने में अपना योगदान दें : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह)
राजनांदगांव (BTI) – राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव और 51 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने महापौर को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 19 महिला पार्षदों को प्राथमिकता के साथ शपथ दिलाई गई। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। महापौर मधुसूदन यादव ने जनता के विश्वास पर खरा उतरने और राजनांदगांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय, विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया।

महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने हमें चुना है, हम उस पर खरे उतरेंगे। जब हम सभी का कार्यकाल समाप्ति की ओर होंगे तब आप एक बदला हुआ राजनांदगांव शहर देखेंगे। जनता की हमसे जो अपेक्षाएं एवं विश्वास है, उसे हम जिम्मेदारी और सक्रियता से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के माध्यम से शहर तथा नगरीय निकायों के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्डेय एवं सभी के सहयोग से बेहतर राजनांदगांव की परिकल्पना को आगे ले जाएंगे। इस अवसर पर सांसद राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय, सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमार चौधरी, विधायक दुर्ग श्री गजेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, पूर्व विधायक श्री विनोद खाण्डेकर, श्री रामजी भारती, श्री कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, श्री रमेश पटेल, श्री नीलू शर्मा, श्री भरत वर्मा, श्री विक्रांत सिंह, श्री संतोष अग्रवाल, श्री दिनेश गांधी, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद, श्री सुरेश एच लाल, श्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, श्री नरेश डाकलिया, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के सभी 51 वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया।