Tuesday, March 11, 2025
21.1 C
New Delhi

282 बिजली कनेक्शन काटे गए

एक दिन में 21 लाख 15 हजार की बकाया वसूली

राजनांदगांव (BTI)- राजनांदगांव शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा होली के पूूर्व ही बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के लिए व्हद स्तर पर अभियान चला रहा है। इसी के तहत बिजली कपनी द्वारा एक ही दिन में शहर के ईस्ट एवं वेस्ट जोन में 274 बकायादार उपभोक्ताओं से 21 लाख 15 हजार रूपए की राशि की वसूली की गई तथा अड़ियल रवैया अपनाकर बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले 282 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटी दी गई है। गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल देयकों के भुगतान में देरी करने वाले उपभोक्ताओं का लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। राजस्व वसुली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विद्युत कंपनी ने 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीमों को तैनात किया है, जो शहर के पूरे 51 वार्डों में चिन्हांकित बकायेदार के घर जाकर बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने की कार्यवाही करेेंगें।राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. गोस्वामी ने बताया कि शहर के पूरे 51 वार्डो में घरेलू एवं गैर घरेलू कनेक्शनों के बकायेदारों से 2 करोड़ 90 लाख रूपए की बकाया राशि वसूली के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है। राजस्व वसुली के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए होली त्यौहार के पहले ही बकायदारे उपभोक्ता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा हैै। इसी तारतम्य में राजनांदगांव शहर में एकदिवसीय अभियान के दौरान 282 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 21 लाख रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि होली त्यौहार के पूर्व विद्युत देयकों का भुगतान अतिशीघ्र ही करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर बिजली विभाग के मुखिया ने सुरक्षित कार्य करने की दिलाई शपथ
राजनांदगांव, 10 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कैलाष नगर सबस्टेशन में बिजली विभाग के मुखिया राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अधीक्षणा अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री आर0के0 गोस्वामी, सहायक अभियंता श्री रोहित मंडावी एवं श्री हिमांशु भुआर्य उपस्थित हुए। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, भारत सरकार विद्युत मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 04 मार्च 10 मार्च तक प्रतिवर्ष मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी के परिपालन में राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत सभी विभागीय संभाग राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, मोहला, खैरागढ़, कवर्धा एवं पंडरिया के समस्त मैदानी कार्यालय में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी विद्युतकर्मियों को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य के दौरान दस्ताना, सेफ्टी बेल्ट, डिस्चार्ज राड, हेलमेट इत्यादि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और सहकर्मी को भी सुरक्षा उपकरणों को उपयोग करने के लिए प्रेरित करने तथा मादक द्रव्य का उपयोग नहीं करने तथा परिवार एवं उपभोक्ताओं के बीच खुशी एवं विश्वास का वातावरण बनाने की शपथ दिलाई जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि कार्यस्थल पर दुघर्टना रहित कार्य को संपादित करना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। सुरक्षा का मूलमंत्र है, कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें। विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लेवें, और यह भी सुनिश्चित कर लेवें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाईन पर विद्युत प्रदाय तो नही किया जा रहा है यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद करावें। मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट ना लें। फील्ड में कार्य करने के पूर्व सुरक्षा नियमों के साथ-साथ सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, टेस्टर, दस्तानों आदि का उपयोग सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर पर जांच करने एवं खराब होने पर तत्काल बदलकर उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया। 

Hot this week

रंगभरी एकादशी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा निकली 

राजनांदगांव (BTI)- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ मंदिर...

छत्तीसगढ़ की पहचान है उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता  : संजय सिन्हा

छुरिया (BTI)- सड़क चिरचारी के वन विभाग डीपो में...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिये आगामी दिनों में सर्वेक्षण टीम आने की संभावना

आयुक्त ने बैठक लेकर उप अभियंताओं से शौचालय मरम्मत...

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे -किरण वैष्णव

जिले के विकास के लिए सभी बेहतरीन तरीके से...

दस महाविद्या महायज्ञ का आयोजन राजनांदगांव के बाबूटोला मे

चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न ० षष्टमी को होगा...

Topics

रंगभरी एकादशी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा निकली 

राजनांदगांव (BTI)- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ मंदिर...

छत्तीसगढ़ की पहचान है उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता  : संजय सिन्हा

छुरिया (BTI)- सड़क चिरचारी के वन विभाग डीपो में...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिये आगामी दिनों में सर्वेक्षण टीम आने की संभावना

आयुक्त ने बैठक लेकर उप अभियंताओं से शौचालय मरम्मत...

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे -किरण वैष्णव

जिले के विकास के लिए सभी बेहतरीन तरीके से...

दस महाविद्या महायज्ञ का आयोजन राजनांदगांव के बाबूटोला मे

चैत्र नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न ० षष्टमी को होगा...

विप्र महिला मंडल ने मनाया फाग्गुण उत्सव

श्रीमती कविता यादव एवं हेमा देशमुख भी हुई शामिल राजनांदगांव...

“ED Raids Former CM Bhupesh Baghel’s Premises in Alleged Liquor Scam Investigation

Raipur (BTI)- In a major crackdown, the Enforcement Directorate...

Related Articles

Popular Categories