Thursday, March 13, 2025
24.1 C
New Delhi

उल्लास अभियान: राष्ट्रीय महापरीक्षा 23 मार्च को आयोजित

राजनांदगांव (BTI)– जिला साक्षरता प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित उल्लास अभियान की महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने की, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली महापरीक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संध्या ज्ञान आकलन परीक्षा तथा उन्मुखीकरण प्रक्रिया पर व्यापक चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) श्रीमती रश्मि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 मार्च 2025 (रविवार) को यह महापरीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी समय परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी।

जिले में इस परीक्षा के सुचारु आयोजन हेतु 717 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है। संकुल प्रभारियों को परीक्षा सामग्री के सुगम वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण पहल की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एवं सहायक शिक्षा अधिकारी (ABO) के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस महत्त्वपूर्ण अभियान से जिले में साक्षरता दर को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद की जा रही है।

Hot this week

बजरंग दल ने हिन्दू समाज से होली में गौवंश और कुत्तों से दूरी बनाने की अपील

राजनांदगांव (BTI)- होली का पर्व कुछ दिनों में आने...

(SECR) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भारत की आर्थिक विकास में अहम भूमिका

( आलेख - लव कुमार मिश्रा  ) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे...

साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हरदी वार्ड

हाजरी रजिस्टर की जॉच कर बसंतपुर नाला सफाई देखा,...

औद्योगिक पेंशन पॉच हजार रुपये करने की मांग को लेकर, भामसं करेगा प्रदर्शन

राजनांदगांव (BTI)- भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई अपने...

विद्युत दुर्घटनाओं से बचने खम्भे, लाईन एवं ट्रांसफार्मर के निकट न करें होलिका दहन

राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिले के बिजली शिकायत...

Topics

(SECR) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भारत की आर्थिक विकास में अहम भूमिका

( आलेख - लव कुमार मिश्रा  ) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे...

साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हरदी वार्ड

हाजरी रजिस्टर की जॉच कर बसंतपुर नाला सफाई देखा,...

औद्योगिक पेंशन पॉच हजार रुपये करने की मांग को लेकर, भामसं करेगा प्रदर्शन

राजनांदगांव (BTI)- भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई अपने...

विद्युत दुर्घटनाओं से बचने खम्भे, लाईन एवं ट्रांसफार्मर के निकट न करें होलिका दहन

राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिले के बिजली शिकायत...

ग्रीष्म ऋतु में सतत पेयजल आपूर्ति होवे – कलेक्टर

भूमिगत जल को सिर्फ पेयजल के लिए उपयोग सुनिश्चित...

फसल भंडारण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

किसानों को फसल उत्पादकता में वृद्धि, वैज्ञानिक भंडारण पद्धति...

Related Articles

Popular Categories