भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुआ पदभार ग्रहण समारोह
राजनांदगांव (BTI)- त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के पश्चात आज राजनांदगांव जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पप्पू चंद्राकर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सिन्हा सहित 23 नव निर्वाचित सदस्यों ने अपने पदभार का विधिवत ग्रहण किया। इस गरिमामय अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण एवं राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ के संग हुई। इसके पश्चात, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया। पदभार ग्रहण की औपचारिकता मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संपन्न कराई गई।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिए विकास कार्यों के संकेत
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि पार्टी की यह ऐतिहासिक जीत समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा, “अब जिले के प्रत्येक पंचायत एवं जनपद स्तर पर भाजपा के प्रतिनिधि कार्यरत हैं, जिससे विकास कार्यों को गति देने में कोई बाधा नहीं आएगी।”
जनता की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता
जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पप्पू चंद्राकर ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जनता की सेवा एवं क्षेत्र के विकास के लिए मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगी। आपका विश्वास मेरी प्रेरणा है, और जनपद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव प्रयास करूंगी।”
सम्मेलन में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री विवेक साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष श्री लीलाधर साहू, मंडल अध्यक्ष श्री मनोज साहू, मंडल अध्यक्ष श्री खिलेश्वर साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री महेश यादव, श्री जागेश्वर साहू, तिलई मंडल अध्यक्ष श्री परदेसी राम सोनबोइर, इरई कला मंडल अध्यक्ष, पूर्व महामंत्री श्री कृष्णा तिवारी, ग्रामीण मंडल मंत्री श्री पप्पू चंद्राकर सहित नवनिर्वाचित जनपद सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने जिले में एक नए प्रशासनिक युग की शुरुआत का संकेत दिया, जिसमें पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता दिखाई दी।