- प्रत्यर्पण संधि में है
- भारत लाने का प्रावधान वहीं भगोड़ा जमानत की जुगत मे
मेहुल चोकसी बहुचर्चित हीरा व्यापारी जो कि 13,500 करोड़ के PNB घोटाले का प्रमुख आरोपी है को आज बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. भारत सरकार, सीबीआई एवं ईडी के दमदार निवेदन व मयठोससबूत के आधार पर सीबीआई की अपील पर 11 अप्रैल 2025 को उसे बेल्जियम की पुलिस ने हिरासत में लिया गया. चोकसी लंबे समय से एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा था और अब जेल में बंद है. मोदी सरकार द्वारा उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज कर दी गई है।
बताया गया है कि चोकसी ने स्वास्थ्य कारणों को आधार बनाकर जमानत की मांग करने अपने वकील को लगा दिया है और घोटाले से कमाए अरबों खरबों रूपयों के दम पर भारत के हत्थे चढ़ने से बचने की भरपूर कोशिश में लग गया है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी और भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे देश में इसे लेकर जोरदार चर्चाएं चल रही है और आमजनमानस है कि मोदी सरकार उसे भारत लाने में जरूर कामयाब होगी।
कल 65 वर्षीय चोकसी को 11 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार को बेल्जियम पुलिस ने CBI की अपील पर हिरासत में लिया. चोकसी इस समय जेल में बंद है और उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई की तैयारी की जा रही है.
एजेंसियां अपनी खबरों में लिखती है कि चोकसी पिछले कुछ समय से बेल्जियम के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति के पास बेल्जियम की नागरिकता है, जबकि चोकसी के पास भी वहां का ‘F रेजिडेंसी कार्ड’ है. बताया जा रहा है कि वह इलाज के बहाने एंटीगुआ से बेल्जियम आया था. चोकसी पहले से ही भारत में वांछित था और उसके खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट द्वारा जारी दो अरेस्ट वारंट भी हैं.
उल्लेखनीय है कि इस घोटाले में मेहुल चोकसी के साथ उसका भतीजा नीरव मोदी भी मुख्य आरोपी है, जो लंदन में छिपा हुआ है. नीरव के खिलाफ भी प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है और भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिशों में जुटी है.
मेहुल चोकसी पर ये है आरोप –
मेहुल चोकसी ने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर PNB से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. जनवरी 2018 में दोनों घोटाले के खुलासे से पहले ही भारत से फरार हो गए थे. इसके बाद चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली और वहां रहने लगा. 2021 में जब वह कथित रूप से क्यूबा भागने की कोशिश कर रहा था. तब उसे डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया था.