महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन राजनांदगांव में सकल जैन समाज द्वारा भव्य बरघोड़ा निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। "त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की" के जयकारों से शहर गूंज उठा। आयोजन में प्रभात फेरी, नवकार मंत्र जाप, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पानी बचाने के संदेश को भी प्रमुखता दी गई।