चौबे का दावा – वार्ड का होगा अद्भुत विकास

राजनांदगाँव (BTI) – शहर के टांकापारा वार्ड मेँ पार्षद पद हेतु इस बार एक अजब ही उलट फिर होने की संभावना नजर आ रही है। यहां लगातार तीन बार 15 वर्षों से पार्षद रहे सतीश मसीह को भारतीय जनता पार्टी के मुकेश चोबे से कडी टक्कर मिलने जा रही है।
सतीश मसीह वार्ड में लोकप्रिय माने जाते हैं और लगातार तीन बार पार्षद रह चुके हैं, मेयर इन काउंसिल में भी उन्हें हमेशा जगह मिली है और जल विभाग सहित अन्य विभाग के वे चेयरमेन भी रह चुके है तथा ईसाई समुदाय से आते है। वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय है।
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अत्यंत ही निर्मल व शांत स्वभाव के मुकेश चोबे को वार्ड पार्षद की टिकट दी है जो वन विकास निगम के अंतर्गत पानाबरस प्रोजेक्ट में 41 वर्षों तक सेवा कर डिविजनल मैनेजर के रूप में रिटायर हुए है।
67 वर्षीय मुकेश चौबे पूरे वार्ड में काफी प्रसिद्ध एवं एक जाना पहचाना नाम है और रिटायरमेंट के बाद से ही भाजपा की वार्ड स्तरीय बैठकों में सक्रिय देखे जाते थे।
उन्होंने एक मुलाकात में दावा किया है कि वे वार्ड चुनाव अगर जीत जाते हैं तो वार्ड का अद्भूत विकास करेंगे और वार्ड वालों ने सोचा नहीं होगा वैसा इस वार्ड का विकास होगा। उन्होने कहा कि वार्ड के वरिष्ठ लोगों से मिलकर रायसुमारी कर वार्ड विकास की योजनाएं बनाई जाएगी।
श्री चौबे ने कहा कि विगत् 15 वर्षों से यहां कांग्रेस के पार्षद है लेकिन यहां समुचित विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कांग्रेस के पार्षद सतीश मसीह के व्यक्तिगत् स्वभाव,उनके मिलनसारिता को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की वहीं वार्ड में विकास कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आया कि विकास में वे पीछे कैसे रह गए।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी एवं डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य को नए-नए अंजाम दे रही है और राजनांदगांव के लिए भी कभी फंड की कोई कमी नहीं होगी और नगर का चौतरफा विकास होगा।
चौबे ने कहा कि वे तत्कालीन मध्यप्रदेश के दौर में अधिकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पद पर रह चुके है और उनका भरपूर प्रयास रहेगा कि वे अपने नौकरी के 40 साल के अनुभव और अपने पारिवारिक एवं अन्य संबंधों एवं अनुभवों का लाभ लेकर वार्ड वालों को एक अच्छी सौगात देंगे। चौबे ने कहा कि कहा कि उन्हें वार्ड वालों का अच्छा प्रेम व सहयोग भी मिल रहा है और उन्हे स्वयं के जीता की पूरे आसार नजर आ रहे है।