Sunday, March 9, 2025
26.1 C
New Delhi

छात्र जीवन सर्वश्रेष्ठ समय होता है जीवन का : डॉ. रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में हुए शामिल

  • राष्ट्रीय स्तर पर नैक द्वारा बी++ ग्रेड महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि
  • दुनिया में देश एवं प्रदेश के बच्चों ने अपनी बुद्धि, मेधा, शिक्षा की गुणवत्ता से अपनी प्रतिभा साबित की
  • प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर किया गया सम्मानित

राजनांदगांव (BTI)-विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, नवनिर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव विशेष रूप उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) द्वारा बी++ ग्रेड की उपलब्धि प्राप्त किया गया है, यह महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा किजीवन का सर्वश्रेष्ठ समय छात्र जीवन होता है। यह समय लौट कर वापस नहीं आता, इसलिए छात्र जीवन को अच्छी तरह जीना चाहिए, अध्ययन के साथ ही सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में भरपूर प्रतिभा है। अमेरिका, यूरोप एवं दुनिया में देश एवं प्रदेश के बच्चों ने अपनी बुद्धि, मेधा, शिक्षा की गुणवत्ता से यह साबित किया है कि हम किसी से कम नहीं है। अमेरिका के साईबर सिटी में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तथा यूरोप के विभिन्न संस्थाओं में देश के युवा कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर तलाशेंगे। जिसमें विभिन्न तरह के कोर्स उपलब्ध है तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सुविधाएं बढ़े इसके लिए विशेष तौर पर प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है, इसके लिए अतिरिक्त कक्षों के निर्माण करने की बात कही। उन्होंने आगामी बजट में महाविद्यालय के अधोसंरचना निर्माण के लिए प्रावधान करने की बात कही। उन्होंने नवीन पदों के सृजन, नियमित स्टॉफ एवं अन्य सुविधाओं को तत्काल पूर्ण करने के लिए कहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया।


सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य के दृष्टिगत राजनांदगांव जिला ऊंचाई प्राप्त करें, इसके लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तथा शिक्षा के लिए भी उन्होंने कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवीन शिक्षा नीति रोजगारन्मुख है, जिसमें सभी की शिक्षा के लिए प्रावधान किए गए है। जिसके माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन आयेंगे। नवीन शिक्षा नीति हमें दिशा प्रदान करेंगी। उन्होंने साईकिल स्टैण्ड के लिए 25 लाख रूपए तथा रिकार्ड रूम के लिए 55 हजार रूपए की सहमति की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर शहर के मोतीपुर में अंडरब्रिज तथा रामदरबार के समीप एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है। वहीं औद्योगिक विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। राजनांदगांव जिले के समग्र विकास के लिए भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाएंगे तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना के अनुसार आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे।

नवनिर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में आगे रहा है तथा सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में आगे हंै। जिले के तीन महाविद्यालय कमला कालेज, दिग्विजय महाविद्यालय, शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में जिले के बच्चों को समुचित सुविधा प्राप्त हो रही है तथा अच्छी व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि दिक्कतों को दूर करने के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करेंगे। प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा ने भी समारोह में अपना उद्बोधन दिया। समारोह में अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, श्री खूबचंद पारख, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री अतुल रायजादा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी लुमिना, कल्याणी, सोनम चन्द्राकर, आंचल कसार, ओमेश्वरी, धनश्री चंचल सोनटेके, लक्ष्मी साहू, सुनील कुमार साकरे, योगिता, नम्रता द्विवेदी, भाविका साहू, दीपांशु साहू, साहिल रॉय, अशुतोष उपाध्याय, एकता वर्मा, तरूण कुमार, कार्तिका साहू, मिथलेश साहू, भाविका साहू, साहिल राय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Hot this week

“Ensuring Safe Train Travel for Women Passengers

An article by Munawwar Khurshid, Inspector General, RPF, SECR,...

बिलासपुर  रेल मंडल में महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान

बिलासपुर (BTI)- राजस्व मे सबसे आगे रहने वाला छत्तीसगढ़ स्थित...

PRESIDENT D MURMU INAUGURATES NATIONAL CONFERENCE ON THE THEME ‘NARI SHAKTI SE VIKSIT BHARAT’

The President of India, Smt Droupadi Murmu inaugurated a...

भाजपा के तराजु व कसौटी में सर्वाधिक मान्य रहे पारस वर्मा

पारस वर्मा को नगर निगम अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने...

Topics

“Ensuring Safe Train Travel for Women Passengers

An article by Munawwar Khurshid, Inspector General, RPF, SECR,...

बिलासपुर  रेल मंडल में महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान

बिलासपुर (BTI)- राजस्व मे सबसे आगे रहने वाला छत्तीसगढ़ स्थित...

भाजपा के तराजु व कसौटी में सर्वाधिक मान्य रहे पारस वर्मा

पारस वर्मा को नगर निगम अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने...

Will History Repeat In Rajnandgaon Municiple Corporation”

Will People See Shiv Verma As Municple Chairman With...

Related Articles

Popular Categories