त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

राजनांदगांव (BTI)– त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले में तीन चरणों में निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न हुआ। ग्रामीण मतदाता जागरूकता का परिचय देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिखे। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। मतदान केन्द्रों में ग्रामीण मतदाताओं ने कतार में लगाकर बारी-बारी से मतदान किया। युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग अन्य सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 87.76 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 87.22 प्रतिशत पुरूष, 88.31 प्रतिशत महिला एवं 66.67 प्रतिशत तृतीय लिंग मतदाताओं शामिल है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में 5 लाख 32 हजार 56 मतदाताओं में से 4 लाख 66 हजार 957 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 2 लाख हजार 66 हजार 703 पुरूष मतदाता में से 2 लाख 32 हजार 626 पुरूष मतदाता, 2 लाख 65 हजार 350 महिला मतदाता में से 2 लाख 34 हजार 329 महिला मतदाता एवं 3 तृतीय लिंग मतदाता में से 2 तृतीय लिंग मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 89.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 89.40 प्रतिशत पुरूष, 89.18 प्रतिशत महिला एवं 50 प्रतिशत तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 1 लाख 58 हजार 42 मतदाता में से 1 लाख 41 हजार 116 मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 79 हजार 243 पुरूष मतदाता में से 70 हजार 845 पुरूष मतदाता, 78 हजार 797 महिला मतदाता में से 70 हजार 270 महिला मतदाता एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता में से 1 तृतीय लिंग मतदाता ने मतदान किया। जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत मतदान 85.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 84.15 प्रतिशत पुरूष, 86.52 प्रतिशत महिला एवं 100 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1 लाख 43 हजार 403 मतदाता में से 1 लाख 22 हजार 375 मतदाता ने मतदान किया। इसमें 71 हजार 488 पुरूष मतदाता में से 60 हजार 157 पुरूष मतदाता, 71 हजार 914 महिला मतदाता में से 62 हजार 217 महिला मतदाता एवं 1 तृतीय लिंग मतदाता में से 1 तृतीय लिंग मतदाता ने मतदान किया। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मतदान 87.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 86.98 प्रतिशत पुरूष एवं 88.37 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। जिसमें 1 लाख 31 हजार 932 मतदाता में से 1 लाख 15 हजार 662 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 66 हजार 642 पुरूष मतदाता में से 57 हजार 964 पुरूष मतदाता एवं 65 हजार 290 महिला मतदाता में से 57 हजार 698 महिला मतदाता ने मतदान किया। जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत मतदान 88.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 88.51 प्रतिशत पुरूष एवं 89.45 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। जिसमें 98 हजार 679 मतदाता में से 87 हजार 804 मतदाता ने मतदान किया। इसमें 49 हजार 330 पुरूष मतदाता में से 43 हजार 660 पुरूष मतदाता एवं 49 हजार 349 महिला मतदाता में से 44 हजार 144 महिला मतदाता ने मतदान किया।