राजनांदगांव (BTI)- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ मंदिर बड़े जमात से आमलकी रंगभरी एकादशी पर्व पर सोमवार 10 मार्च 2025 को भगवान श्री कृष्ण जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें भक्त जनों द्वारा भगवान श्री राधाकृष्ण जी को गुलाल लगाकर होली उत्सव प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा के सामने भगवान हनुमान जी के प्रतीक निशान लेकर अनिल सहित भक्त जन , मां काली जस भजन पार्टी के सदस्य फाग गीत , भजन गाते शहर भ्रमण किये । रानी मंदिर समिति के संरक्षक लाल जे. के. वैष्णव ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में शहर के भक्तजन अपने घरों के सामने भगवान श्री राधे कृष्ण जी को सर्वप्रथम गुलाल लगाकर श्रीफल भेंटकर आरती किये । इस अवसर पर पुजारी पं विनय बावन तिवारी , पं अश्वनी त्रिपाठी , संजय लल्ला , पं शैलेन्द्र तिवारी पत्रकार , बक्शी जी, राजु यादव , राजकुमार वैष्णव , दिनेश मुकेश महोबिया , राजु यादव , अनिल चन्द्राकर , मनुवा महोबिया मेडिकल, शिवेन्द्र किशोर दास अधिवक्ता , लाल मनोज वैष्णव , आदित्य देव वैष्णव , संजय पाल, पं बावन तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल रहे । छोटे बच्चों में विशेष कर बाल गोपाल भगवान को रंग लगाकर एक दूसरे के साथ होली खेलने का आनंद बहुत प्रशंसनीय रहा । राजपरिवार के लतारानी लाल जे के वैष्णव ने विधिवत पूजा अर्चना की।

रंगभरी एकादशी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा निकली
Popular Categories